युवक ने जंगल मे लगाई फांसी
उमरिया। जिला मुख्यालय से समीपस्थ ग्राम खैरा मे गत दिवस एक यवुक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम राजकुमार पिता मोहन बैगा 18 बताया गया है। जानकारी के मुताबिक राजकुमार एक दिन पहले अचानक लापता हो गया था, तभी से लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान रविवार की दोपहर युवक का शव गांव के पास जंगल मे एक पेड़ पर लटकता मिला। जिसे घर लाने के बाद परिजनो द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। कार्यवाही मे देरी के कारण शव का पीएम नहीं हो सका है। इस मामले मे थाना कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।