युवक को रौंदता हुआ निकल गया ट्रक

युवक को रौंदता हुआ निकल गया ट्रक
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम रवि चौरसिया पिता स्व. गोपी चौरसिया 36 निवासी वार्ड नंबर 15 दफाई बिरसिंहपुर पाली बताया गया है। जो कि साइकिल पर कहीं जा रहा था, तभी बस स्टेण्ड के पास उमरिया से शहडोल की ओर जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच 5217 उसे रौंदता हुआ निकल गया। इस दुर्घटना मे रवि की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने हालात का जायजा लिया तथा तत्काल ही ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत मे ले लिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्र. 5 पाली मे सट्टा पट्टी काटते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक संजू उर्फ सन्नू पिता बिहारीलाल कोल 23 निवासी वार्ड क्र.5 मुडुलुहा टोला पाली द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

कुएं मे गिर कर युवक की मौत
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गहिराटोला मे कल कुएं मे गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम प्रीतम सिंह पिता शिवचरण सिंह 35 निवासी गहिराटोला बताया गया है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीतम कल सुबह 6 बजे अपने घर के कुएं से पानी निकाल रहा था। इसी दौरान वह फिंसल कर कुएं मे जा गिरा। सिंर मे संघातिक चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनाामा, पीएम आदि की कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।

एक्सीडेंट मे घायल युवक की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छटन मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम नत्थू उर्फ नाथूलाल पिता स्व छोटू लाल निवासी छटन का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों नत्थू का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार मेडिकल कालेज जबलपुर मे चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

कुल्हाड़ी से किया सिर पर हमला
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बिछिया मे एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला होने की जानकारी सामने आई है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह हमला राजेश सिंह पिता भद्दू सिंह गोंड़ 22 निवासी छूलीटोला बिछिया पर हुआ है। राजेश की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे गनपत लाल पिता नन्दलू अगरिया निवासी मुडी घोघर टोला बिछिया के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि गनपत ने राजेश सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला किया और उसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले मे पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *