युवक को दी जान से मारने की धमकी
मानपुर/ रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कुचवाही मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि अमर तिवारी पिता जानकी प्रसाद तिवारी 30 निवासी कुचवाही अपने घर के पास खड़ा था, तभी दामोदर प्रसाद तिवारी अपने एक अन्य साथी के साथ वहां आ गया और गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506,34 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
महिला से की मारपीट
उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुहाई मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती बेबी बाई पति कमलेश बैगा 35 साल निवासी जमुहाई के साथ गांव के अन्य महिलाओं ने गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। जिसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने द्रोपती बाई बैगा व फ गुनी बाई बैगा के विरूद्ध धारा 294, 323 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
जुआं खेलते पांच जुआरी गिरफ्तार
उमरिया। पाली जनपद क्षेत्र के रामपुर गैरिज के पास अवैध रूप से जुआं खेलते पांच लोगों को गिफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर मे काफी दिनों से जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रामपुर गैरिज के पास चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे बबलू उर्फ फूलचंद सहित चार अन्य युवको को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 1050 रूपये जब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध 13 पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पेड़ पर लटकता पाया गया युवक का शव
उमरिया। पाली थाना क्षेत्र के ग्राम बन्नौदा मे तिलकधारी सिंह के खेत मे कल एक युवक की पेड़ मे फांसी पर लटकता हुआ शव पाया गया है। मृतक का नाम सतेंद्र उर्फ बाबू सिंह पिता मायाराम सिंह 25 साल निवासी बन्नौदा बताया गया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शाम को खाना खा कर घर से निकला था परंतु रात मे वह वापस नही आया। कल सुबह सतेंन्द्र का शव गांव के तिलकधारी सिंह के खेत मे एक पेड़ पर फांसी पर लटकता पाया गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।