युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलासपुर चौकी अंतर्गत ग्राम मझौली खुर्द मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की राजकुमार पिता गोगरी महरा 42 निवासी मझौली खुर्द अपने खेत मे काम कर रहा था तभी महेन्द्र कुमार पिता रामभुवन महरा निवासी मझौली खुर्द वहां पहुंच गया और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है।
मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड क्र.14 दफाई पाली मे एक प्रौढ़ के सांथ मारपीट पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस राजेश पिता स्व.कैलाश राजभर 51 निवासी वार्ड क्र. 14 दफाई पाली के सांथ राकेश सिंह पिता नागमणि सिंह गोड निवासी पीपल दफाई पाली अपने दो अन्य साथियों के मिल कर गाली गलौज करते हुये मारपीट की तथा जान से मारने की धमकियां दी गई। फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।