युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम करकेली मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक लखन पिता प्रेमलाल यादव 40 वर्ष निवासी नदीटोला करकेली के सांथ स्थानीय निवासी विकाश यादव द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 324 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुरनी रंजिश को लेकर हुई मारपीट
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत विगत दिवस पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों द्वारा एक युवक के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक कमलेश पिता विश्वनाथ प्रसाद यादव 27 वर्ष निवासी छोटी पाली के साथ उसी के मोहल्ले के मुकेश यादव, पंकज यादव, अनुज यादव, राहुल यादव द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।