युवक की हत्या कर जंगल मे फेंका
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम छीरपानी निवासी एक युवक की हत्या कर शव को जंगल मे फेंकने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम दशरथ पिता भद्दू सिंह 42 निवासी छीरपानी बताया गया है। जो कि कई दिनो से लापता था। टीआई सुंद्रेश मरावी ने मामले के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया है कि गुरूवार को सुबह ग्रामीणो द्वारा अतरिया के जंगल मे युवक का शव पड़े होने की जानकारी देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तहकीकात शुरू की। शव की शिनाख्त कर ली गई है। प्रारंभिक जांच मे जो तथ्य निकल कर सामने आये हैं, उसके अनुसार यह प्रकरण हत्या से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
फांसी पर झूली महिला
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम चेचरिया मे कल एक महिला द्वारा पेड़़ पर लटक पर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ललिता पति बुद्धसेन बैगा 22 निवासी ग्राम चेचरिया द्वारा बुधवार को घर से थोड़ी दूर स्थित मौहार मे लगे एक महुआ के पेड़ पर फंदा लगा कर झूल गई। कुछ देर बाद गांव के लोगों की नजर उसके शव पर पड़ी तब उन्होने परजिनो को इस बात की खबर दी। जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा शव को उतरवा कर पंचनामा, पीएम इत्यादि की कार्यवाही के बाद उसे अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौंपा गया। थाना कोतवाली पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत इंदवार मे एक महिला के सांथ मारपीट पर आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस लक्ष्मी पिता अम्बुज कोल 17 साल निवासी ग्राम इंदवार के सांथ स्थानीय निवासी संतू कोल के द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की है। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।