एडीजी एवं कलेक्टर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर की चर्चा
शहडोल। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। आयोजित प्रेस वार्ता में एडीजी डीसी सागर ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों को यातायात के नियमों का पालन स्वयं करना चाहिए तथा दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना आवश्यक है जिससे की किसी भी व्यक्ति की अनावश्यक रूप से दुर्घटना ना हो। उन्होंने कहा कि शराब पीकर, गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल से बात करना जैसे अन्य गतिविधियों को छोड़कर हम अपने जीवन की सुरक्षा स्वयं कर सकते हैं और दूसरों का भी जीवन सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम सब दूसरे व्यक्ति को यातायात नियमों के विरुद्ध देखें तो उन्हें तत्काल रोककर उन्हें समझाइश दे ताकि दुर्घटना होने से रोक सकें और अमूल्य जीवन बचा सकें। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि वाहन चलाने वाले चालक हमेशा यह ध्यान रखें कि अपने नियंत्रण में ही वाहन चलाएं और सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि वाहनों में यदि ओवरलोडिंग हो रही है तो तत्काल संबंधित थाना को सूचना देना सुनिश्चित करें ताकि ओवर लोडिंग करने वाले वाहन के मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि हमेशा वाहन चलाते समय ट्रैफिक रूल का पालन करें और आवश्यक रूप से दोपहिया वाहनों में हेलमेट और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग आवश्यक रूप से करें ताकि दुर्घटना होने से बचा जा सके और जिंदगी सुरक्षित रहे। एडीजी एवं कलेक्टर ने ब्यौहारी क्षेत्र अंतर्गत दुर्घटनाग्रस्त वाहन पिकअप क्र.. एमपी 18 जीए 1942 ग्राम ढोलर थाना जयसिंहनगर से ग्राम डौल थाना देवलोंद बरात लेकर जा रही थी, टिहकी गांव के समीप पिकअप वाहन अनियन्त्रित होकर पलट गई थी, दुर्घटना स्थल पर मृतक एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी सहित काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements