याकुंदेंदु तुषार हार धवला

याकुंदेंदु तुषार हार धवला

बसंत पंचमी पर पूजी गईं विद्या की देवी, मंदिरों मे मेलों का आयोजन

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
बसंत पंचमी का पावन पर्व कल जिले भर मे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना और मेलों का आयोजन किया गया। वहीं शिक्षण संस्थानों मे विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। बसंत पंचमी पर सगरा मंदिर और मढ़ीवाह के अलावा जगह-जगह हवन-भण्डारे हुए जिसमे बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। भीड़ भाड़ को देखते हुए मेला स्थलों पर छोटे-छोटे दुकान भी लगाये गये, जिन पर ग्रामीणो द्वारा जम कर खरीददारी की गई।

आरसी स्कूल मे हुई सरस्वती पूजा
नगर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान आरसी स्कूल मे पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी विद्या की देवी मां सरस्वती की जयंती बड़े  गरिमामय तरीके से उत्साह के सांथ मनाई गई। पूजा के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अत्यंत मधुर वंदना एवं भजनो की प्रस्तुती दे देकर प्रांगण मे धार्मिक वातावरण निर्मित कर दिया। कार्यक्रम मे संस्था के संचालक विश्वजीत पाण्डेय, अभिभावक गण, शिक्षक-शिक्षिकायें तथा बड़ी संख्या मे स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

सेंट जोसेफ स्कूल मे हुआ कार्यक्रम

बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। बसंत पंचमी पर नगर के सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे वीणावादिनी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना विधि विधानपूर्वक की गई। इस मौके पर विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों द्वारा विद्या की देवी की आराधना, हवन आदि के सांथ धूमधाम से की गई। कार्यक्रम मे विद्यालय के प्राचार्य व संचालक सेवेस्टियन जार्ज, छात्र-छात्रायें, स्कूल के पदाधिकारी एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

सोनभद्र का जन्मोत्सव
बसंत पंचमी पर कल जिले के अंतिम छोर मसीरा घाट स्थित चतुर्भुज के मंदिर भगवान सोनभद्र का जन्मोत्सव परंपरागत तरीके से श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर मंदिर मे ध्वज चढ़ाया गया। इसी के सांथ मानपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित सोन नदी के तट पर ऐतिहासिक चतुर्भुज मेला शुरू हो गया। उल्लेखनीय है कि लगभग एक पखवाड़े तक चलने वाला यह मेला पूरे क्षेत्र मे अपनी अलग पहचान रखता है। मेले मे यहां सैकड़ों दुकाने लगती हैं, जिसमे उमरिया तथा पड़ोसी जिले शहडोल के हजारों ग्रामीण आ कर पूजा-अर्चना के उपरांत खरीददारी करते हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *