यूसीमास शहडोल के बच्चों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे लहराया परचम

यूसीमास शहडोल के बच्चों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे लहराया परचम

बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश प्रदेश 
शहडोल
19वीं राज्य स्तरीय यूसीमास अबेकस एंड मेन्टल अरिथमेटिक प्रतियोगिता द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर मे विगत 27 अप्रैल को आयोजित की गई। जिसमे नगर के 27 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता मे पूरे प्रदेश से लगभग 5000 प्रतिभागी शामिल हुए थे। जिसमें शहडोल के शार्विल तिवारी मध्यप्रदेश मे प्रथम रनर अप रहे। अभिनीत श्रीवास्तव ने चौथा रनरअप का खिताब प्राप्त कर अपने परिवार तथा नगर को गौरवान्वित किया है। जबकि कार्तिक गुप्ता, विराट सराफ, अंशवी जायसवाल, अन्वी अग्रवाल, अद्विका खण्डेलवाल, अथर्व द्विवेदी, आश्मी मिश्रा, प्रत्युशी वर्मा, संकल्प तिवारी, रिषभ गुप्ता, सौरभ गुप्ता, सरस सोनी, विवान गुप्ता मेरिट मे स्थान पाने मे सफल रहे। वहीं भाव्या चौरसिया, प्रख्यात वर्मा, सिद्धार्थ साहू, रियांश गुप्ता, इशान तिवारी और अर्पिता सिंह कंसोलेशन सूची मे शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *