युवती से छेडछाड के आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देश पर जिले मे अपराधों पर नियंत्रण की मुहिम जारी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा महिला तथा अन्य अपराधों मे त्वरित कार्यवाही के संबंध मे दिये गये निर्देशानुसार लगातार अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की धरपकड की जा रही है। इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली पुलिस ने रास्ता रोकर कर युवती के सांथ छेडखानी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार गत 18 सितंबर की रात करीब 8 बजे कैंप निवासी युवती स्कूटी पर अपने घर जा रही थी, तभी वैभव कलेक्शन शॉप के पास राहुल चौहथा अपनी बुलेट बाईक से आया और उसका रास्ता रोक कर गाली-गलौच व धक्का मुक्की की। जिससे फरियादिया अपनी स्कूटी सहित गिर गई, उसके बाद राहुल ने बुरी नीयत से युवती का कॉलर पकड़ लिया और गलत हरकत की। यह देख कर भयभीत पीडिता चिल्लाते हुये पास ही अपनी बहन के घर मे घुस गई तो आरोपी भी वहां पहुंच गया और उसे पकड़ कर कहने लगा कि कहां भाग रही है, आज तुझे छोडूंगा नही। यह सुन कर फरियादी की बहन और माता-पिता वहां आ गये, तो आरोपी वहां से चला गया। कुछ देर बाद राहुल चौहथा अपने साथी राहुल रजक के साथ फिर आ गया और अपनी बाईक से दरवाजे को धक्का मार कर तोड़ते हुये युवती को घर से बाहर निकलने के लिये कहने लगा। इतना ही नहीं इन लोगों ने युवती की गोली मार कर हत्या करने की धमकी देते हुए उसके परिजनो के सांथ मारपीट की। वारदात की सूचना पर थाना कोतवाली मे आरोपियों के खिलाफ धारा 74,126 (2), 296, 351(3) बीएनएस तहत दर्ज कर रात मे ही आरोपियों को दबोच लिया। इस मामले मे राहुल चौहथा 29 निवासी बहराधाम मंदिर के पास एवं राहुल रजक 30 साल निवासी लालपुर उमरिया को न्यायालय के आदेश पर न्यायायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन, एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया तथा एसडीओपी नागेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे हुई इस कार्यवाही मे थाना कोतवाली के टीआई बालेन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक अलका पटेल, सउनि उमेश सिंह, प्रआर राजकुमार, दिलीप, जयप्रकाश, प्रकाश पटेल, सतेन्द्र गर्ग, राजेन्द्र एवं आरक्षक चंदन पाटीदार की सराहनीय भूमिका थी।
मोबाईल चोरी कर बैंक से निकाल लिये पैसे
बताया गया है शिवकुमार सिंह निवासी सिंगलटोला का मोबाईल गत 10 सितंबर 2024 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। इतना ही नहीं आरोपी द्वारा फरियादी के फोन की सिम का दुरूपयोग करते हुए उसके बैंक खाते से 4 लाख 82 हजार रूपये निकाल लिये गये। घटना की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे धारा 303 (2), 318 (4), 336 (3) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना शुरू की गई। सायबर सेल ने इस मामले मे कार्यवाही करते हुए जल्दी ही आरोपी घनश्याम काछी 29 निवासी ग्राम चंदवार को हिरासत मे ले लिया। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा मोबाइल तथा 03 लाख 60 हजार रूपये रिकवर कर लिये गये हैं। सांथ ही उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस कार्यवाही मे थाना कोतवाली के टीआई बालेन्द्र शर्मा, सउनि अमर सिंह, प्रआर दिलीप गुप्ता एवं सायबर सेल के संदीप सिंह का विषेश योगदान था।