यूपीएससी की सिविल और वन सेवा परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को एक लाख रूपये देगा कोल इंडिया

यूपीएससी की सिविल और वन सेवा परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को एक लाख रूपये देगा कोल इंडिया

पहली बार दिखी कोई गतिविधि, कलेक्टर की अध्यक्षता मे गठित समिति ने दिये थे निर्देश

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया 
कोल इंडिया द्वारा कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा एवं वन सेवा परीक्षा मे उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को एक लाख रूपये वित्तीय सहायता देने की योजना शुरू  की गई है। निर्माण नाम की इस योजना का लाभ उन जिलों के छात्रों को मिलेगा जहां कम्पनी की कोयला खदाने संचालित हैं। इसका उद्देश्य विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने हेतु कोयलांचल के प्रतिभाशाली, जरूरतमन्द तथा कर्मयोगियों को परीक्षा के अगले चरणों मे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना है। गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के लिए हर साल लगभग 10 लाख अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। सीआईएल ने अपने खनन वाले जिलों से यूपीएससी सिविल सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 मे उत्तीर्ण होने वाले अभ्यॢथयों को एक लाख रूपये की वित्तीय सहायता अपनी कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत देने का फैंसला किया है।

इन्हे मिलेगा योजना का लाभ
बताया गया है कि यह योजना ऐसे युवाओ के लिए है, जो वर्ष 2024 मे यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा अथवा वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 मे उत्तीर्ण  हुये हों। सांथ ही सीआईएल या अनुशंगी कंपनियों के किसी भी खनन जिले के स्थायी निवासी हों तथा उनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रूपये से कम हो। उम्मीदवार यदि पुरूष हो तो अनुसूचित जाति अथवा जनजाति का हो। अथवा महिला या थर्ड जेंडर हो। योजना के तहत आवेदन करने के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेश, प्रशासन, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के स्थायी कर्मचारी, कोल इंडिया लिमिटेड, उसकी किसी अनुशंगी कंपनी के कर्मचारियों के वार्ड, बच्चे, जो उपरोक्तक्रम संख्या 1 पर पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं आपात्र होंगे।

परिणाम के अगले दिन होगा आवेदन
आवेदन प्रक्रिया योजना के पोर्टल पर यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा, वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा के परिणामों की घोषणा के अगले दिन से शुरू होगी। इस संबंध मे अन्य जानकारी सीआईएल वेबसाइट https://www.coalindia.in/departments/csr/nirman-noble-initiative-rewarding-mains-aspirants-national-civil-service-examination/  पर उलब्ध है।

लगते रहे हैं पैसों को खुर्द-बुर्द करने के आरोप
यह पहला मौका है जब कोल इंडिया ने सीएसआर मद से संचालित किसी योजना का इस तरह से खुलासा किया है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक सारा काम बंद कमरे मे हुआ करता था। इसी गोपनीयता के चलते प्रबंधन पर वेलफेयर फण्ड का दुरूपयोग तथा भ्रष्टाचार कर पैसों को खुर्द-बुर्द करने के आरोप लगते रहे हैं। हाल ही मे शासन द्वारा सीएसआर मद को औचित्यपूर्ण कार्यो मे व्यय करने के सांथ इससे होने वालेे निर्माण कार्यो तथा अन्य गतिविधियों पर नजर रखने कलेक्टर की अध्यक्षता मे एक समिति का गठन किया गया है। बीते दिनो समिति की पहली बैठक मे कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने एसईसीएल जोहिला क्षेत्र एवं संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र प्रबंधन से पिछले तीन सालों के दौरान सीएसआर मद से किये गये व्यय तथा कार्यो की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *