मोबाइल पाकर नागरिकों ने जताया पुलिस का आभार

मोबाइल पाकर नागरिकों ने जताया पुलिस का आभार

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
पुलिस द्वारा गुमे मोबाईल खोज कर नागरिकों को सौंपे जाने से जिले मे हर्ष व्याप्त है। दस्तयाब हुए लगभग 150 उपकरणो की कीमत करीब 16 लाख रूपये आंकी गई है। गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार मे संबंधित आवेदकों को मोबाईल सौंपते हुए पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने कहा कि आज के युग मे मोबाइल जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। इसके गुम हो जाने से लोगों को परेशानी के सांथ आर्थिक क्षति का सामना भी करना पड़ता है। जिसे ध्यान मे रखते हुए एक विशेष प्रकोष्ठ गठित किया गया है। जो संबंधित व्यक्ति की सूचना मिलते ही तुरंत सक्रिय हो जाता है। एसपी श्रीमती नायडू के मुताबिक विगत महीनो मे गुम हुए अधिकांश मोबाईल खोज कर उनके मालिकों तक पहुंचाये जा चुके हैं। इस मौके पर पुलिस की तत्परता से मोबाईल पाने वाले नागरिकों के चेहरों पर काफी सुकून देखा गया। उन्होने इस कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक एवं विभागीय अमले के प्रति आभार जताया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *