मोदी से शुरू, मोदी पर ही खत्म

राज्यपाल के अभिभाषण मे पीएम के महिमामण्डल पर कांग्रेस का तंज, बजट सत्र शुरू
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ। सत्र की शुरूआत में भाजपा सीनियर विधायक गिरीश गौतम को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण हुआ। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह ११ बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। खास यह है कि ४१ मिनट ३ सेकंड के अभिभाषण में राज्यपाल ने पीएम मोदी के नाम का ७ बार जिक्र किया। उन्होंने केंद्र की १० योजनाओं के बारे में बताया। राज्यपाल के अभिभाषण की शुरूआत और समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुआ।
बाद में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि राज्यपाल पर दया आती है। उन्होंने पीएम का इतनी बार नाम लिया कि मुझे लगा लोकसभा में हूं। जब मैं कोरोना की बात करता था तो शिवराज जी मजाक उड़ाते थे। अब राज्यपाल के जरिए कोरोना पर अपनी उपलब्धियां गिनवा रहे हैं।
ओंकारेश्वर में बनेगी सबसे बड़ी बिजली परियोजना यूनिट
अभिभाषण में राज्यपाल ने यह जानकारी दी कि विश्व बैंक ओंकारेश्वर में बिजली परियोजना की सर्वे करा रही है, जो दुनिया की सबसे बड़ी परियोजना रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना काल में बेहतर काम किया। इस चुनौती का बेहतर तरीके से सामना किया। पीपीई किट, टेङ्क्षस्टग किट और अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए बेड का प्रबंधन समय रहते किया। फ्रंट लाइन वर्कर्स और कोरोना योद्धाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जी-जान से काम किया। मजदूर सहायता योजना शुरू की गई। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोडमैप लागू किया। सरकार ने सीएम हेल्प लाइन योजना का विस्तार किया। कोरोना काल में रेहड़ी पटरी वालों का रोजगार खत्म हो गया था। सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स योजना लागू कर १०-१० हजार रूपए बिना ब्याज के लोन उपलब्ध कराकर उन्हें फिर से जीवन यापन का रास्ता खोला।
विधायक गिरीश गौतम निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित
सत्र शुरू होने पर सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कराई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा के देवतालाब से ४ बार के भाजपा विधायक गिरीश गौतम को विधानसभा अध्यक्ष बनाने जाने का प्रस्ताव रखा। इसका समर्थन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया। कांग्रेस की तरफ से इस पद के लिए किसी भी विधायक ने नामांकन दाखिल नहीं किया। ऐसे में गौतम विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गए। अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान मान्य परंपराओं का पालन किया गया। निवार्चन के बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि मैं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा और एनपी प्रजापति को अपना मार्गदर्शक मानूंगा। मंत्री गोपाल भार्गव समेत कई विधायक ६-७ बार जीत कर आए। करीब ९० विधायक नए चुन कर आए हैं। कोरोना के कारण नए विधायकों को सदन की कार्यवाही का अनुभव नहीं हो पाया है। सीनियर विधायकों से अपेक्षा है कि वे नए विधायकों को अनुभव साझा करें।
नेता प्रतिपक्ष ने की विधायकों को चर्चा
नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ सुबह १०:१५ बजे विधासभा स्थित अपने कक्ष में विधायकों से चर्चा की। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा, जीतू पटवारी, डॉ. गोविंद सिंह, सज्जन ङ्क्षसह वर्मा और तरूण भनोट सहित कई विधायक मौजूद रहे। इस दौरान बजट सत्र में विपक्ष की भूमिका को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद कमलनाथ प्रोटेम स्पीकर द्वारा बुलाई गई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में शामिल हुए, जिसमें सदन के संचालक को लेकर बात हुई। विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व ष्टरू व कांग्रेस नेता कमलनाथ के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को इंदौर के डीएनएस अस्पताल गए थे. इस दौरान लिफ्ट नीचे गिर गई। उनके साथ कांग्रेस विधायक सज्जन वर्मा, जीतू पटवारी समेत अन्य नेता भी लिफ्ट में सवार थे।
मप्र सहित 4 राज्यों में बजट सत्र
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ में बजट सत्र शुरू हो गया है। देश के सबसे बड़े राज्य क्क में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ५.५० लाख करोड़ का बजट पेश किया। उधर, बिहार में बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में पेपर लीक का मामला उठाया। वहीं, मध्य प्रदेश में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले पेट्रोल-डीजल के दामों पर बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस विधायक साइकिल से विधानसभा पहुंचे। छत्तीसगढ़ में सुबह ११ बजे बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हुई। राज्यपाल अनुसूइया उइके ने अभिभाषण में कोरोना के दौरान सरकार की उपलब्धियां और नये वित्तीय वर्ष में सरकार की दशा-दिशा पर बात की।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *