मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की वजह से कम हुई मां लक्ष्मी की ताकत:राहुल गांधी 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं।जहां भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय संघ सेवक संघ पर जम्मू कश्मीर की संस्कृति से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि दोनों संगठन राज्य के लोगों के प्रेम और भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा, “मां दुर्गा जहां रक्षा करने वाली ताकत का प्रतीक है, वहीं मां लक्ष्मी किसी व्यक्ति के लक्ष्य को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण है। इसी तरह मां सरस्वती ज्ञान की देवी है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की वजह से देश में मां लक्ष्मी की ताकत कम हो गई है।”
राहुल गांधी ने केंद्र पर आरोप लगाया कि उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचकर मां लक्ष्मी की ताकत घटी है।
राहुल गांधी के साथ शुक्रवार को हुई मीटिंग में जम्मू के त्रिकूटा नगर में गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने दावा किया कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानून की वजह से मां दुर्गा की ताकत घटने वाली है। उन्होंने आरोप लगाया कि नए कृषि कानून की वजह से किसान परेशानी महसूस कर रहे हैं और उनके हितों को चोट पहुंच सकती है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जब आरएसएस या बीजेपी का कोई व्यक्ति किसी शैक्षिक संस्थान में नियुक्त किया जाता है तो इस वजह से मां सरस्वती की ताकत भी घटती है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *