युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया
पटना। सेना की नई भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर बिहार में बुधवार को जमकर बवाल हुआ। इतना ही नहीं सेना के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में हो रही देरी को लेकर भी युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) की बैठक में ‘अग्निपथ’ को मंजूरी प्रदान की गई। इस लेकर बिहार में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। केंद्र सरकार के ऐलान के एक दिन बाद ही प्रदर्शन शुरू हो गए। बक्सर और दानापुर में प्रदर्शनकारियों ने रैलवे ट्रैक को मुजफ्फरपुर में सड़क को जाम किया। इसके अलावा कुछ जगहों से आगजनी की भी खबरें सामने आई। जिसमें मुजफ्फरपुर का माड़ीपुर इलाका शामिल है। हालांकि पुलिस ने मामले को प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी मामले के लिए तैयार ही नहीं हैं, उन्होंने अग्निपथ भर्ती योजना को वापस लेने की मांग की।केंद्र ने तीनों सेना (सेना, नौसेना और वायुसेना) में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना बनाई है। इसके माध्यम से 4 साल के लिए तीनों सेना में युवाओं की भर्ती की जाएगी। इसकी प्रक्रिया 90 दिनों के भीतर शुरू होगी। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले जवानों का अग्निवीर कहा जाएगा। इतना ही नहीं सेना में 4 साल की अपनी सेवा देने के बाद जवानों को अलग-अलग सेवाओं में प्राथमिकता मिलेगी। जैसे मध्य प्रदेश और हरियाणा सरकार ने सरकारी नौकरी में वरीयता देने की बात कही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऐलान किया कि अग्निपथ योजना के तहत 4 साल की सेवा पूरी करने वालों को भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी। गृह मंत्री शाह के कार्यालय ने ट्वीट में कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रधानमंत्री मोदी का एक दूरदर्शी एवं स्वागतयोग्य कदम है।
युवाओं को सिर्फ 4 साल का मौका क्यों:वरुण गांधी
समय-समय पर अपनी ही पार्टी की सरकार को आईना दिखाने के लिए मशहूर हो चुके पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने केन्द्र सरकार द्वारा घोषित ‘अग्निपथ योजना’ की आलोचना की है। युवाओं की बेरोजगारी को लेकर हमेशा मुखर रहने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने मोदी सरकार सवाल करते हुए कहा कि सरकारें भी पांच साल के लिए चुनी जाती हैं तो युवाओं को देश सेवा करने के लिए सिर्फ चार साल मौका क्यों दिया जा रहा। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने दो ट्वीट कर अग्निपथ योजना को घेरे में खड़ा कर दिया है। पहले ट्वीट के जरिए सांसद वरुण गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा लांन्च की गई। इस योजना पर युवाओं की राय मांगी तो युवाओं ने बागी अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी। इसी बीच सांसद वरुण गांधी ने दूसरा ट्वीट भी कर दिया जिसके जरिए सांसद वरुण गांधी ने सवालिया निशान उठाते हुए लिखा कि सरकार भी पांच सालों के लिए चुनी जाती है फिर युवाओं को सिर्फ चार साल देश की सेवा करने का मौका क्यों? इस ट्वीट के साथ सांसद वरुण गांधी ने संदीप फौजी नाम से संचालित एक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया। वीडियो भी ताजा किया है, जिसमें कुछ लोग सरकार द्वारा टीओडी नियम लागू करने पर इसे देश की सुरक्षा व देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं।