नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से बात की। इस दौरान उन्होंने बेनेट से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बेनेट ने कहा कि वह कोविड से ठीक होने की प्रक्रिया में हैं। दोनों नेताओं ने हालिया वैश्विक घटनाओं पर चर्चा की और विभिन्न क्षेत्रों में भारत-इस्राइल सहयोग की भी समीक्षा की। पीएम मोदी ने कहा कि हम अपनी चर्चा को जारी रखने के लिए जल्द ही बेनेट का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। बता दें कि नफ्ताली बेनेट तीन अप्रैल को भारत दौरे पर आने वाले थे लेकिन कोरोना संक्रमित होने के चलते उनकी यह यात्रा टल गई है। पीएम मोदी के निमंत्रण पर वह तीन से पांच अप्रैल तक के लिए भारत आने वाले थे। आज दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत से संकेत मिला है कि स्वास्थ्य में सुधार आते ही बेनेट भारत यात्रा पर आ सकते हैं। प्रधानमंत्री के रूप में नफ्ताली बेनेट का यह पहला भारत दौरा होगा। इस साल दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों को 30 साल भी पूरे हो रहे हैं।
Advertisements
Advertisements