मेरठ मे निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिरा, 5 मजदूरों की मौत

मेरठ मे निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिरा, 5 मजदूरों की मौत
मेरठ। यूपी के मेरठ में बड़ा हादसा हुआ है। यहां निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिरने से हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद मलबे से कुल सात लोगों को निकाला गया है, इसमें दो लोग जीवित हैं। जानकारी के मुताबिक जिस समय ये हादसा हुआ उस समय मौके पर करीब एक दर्जन से ज्यादा मजदूर वहां काम कर रहे थे जो कि मलबे में दब गए। अचानक हुए हादसे से सनसनी फैल गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन अब रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है। आशंका है कि मजदूरों की मौत की संख्या बढ़ सकती है। घटना मेरठ के जनशक्ति कोल्ड स्टोरेज की है। यह कोल्ड स्टोरेज बीएसपी के पूर्व विधायक चंद्रवीर से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर एनडीआरएफ पुलिस और अन्य रेस्क्यू बल को तलब किया गया है। जेसीबी से मलबा हटाकर लोगों की जान बचाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल स्थिति गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री योगी ने मेरठ में कोल्ड स्टोर में हुए हादसे का संज्ञान लेकर घायलों का समुचित उपचार करने का आदेश दिया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *