लात घूंसों व लाठी डंडों से एक दूसरे की पिटाई, अज्ञात युवती को लेकर हुई थी कहासुनी
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। हमेशा विवादों के घेरे में रहने वाले शहड़ोल मेडिकल कालेज जंग का मैदान बन गया है। जहाँ अध्यनरत छात्र व स्थानीय युवकों में किसी बात को लेकर हुए विवाद में कालेज के छात्र व स्थानीय युवक में मारपीट होने लगा, और दोनो पक्ष एक दूसरे को लात घुसो व लाठी डंडों पीटने लगे,इस मारपीट में कई लोग घायल हुए है। मेडिकल में हुए हंगामे से इलाज के लिए भर्ती मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा , घटना के वक्त वहां मौजूद लोग बीच बचाव करने की बजाय वीडियो बनाते रहे, छात्रों के मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिले के बिरसमुंडा मेडिकल कालेज परिषर में छात्रों व स्थानीय सोहागपुर में किसी अज्ञात युवती को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना गहरा गया कि दोनो पक्षो में सैकड़ो की संख्या में लोग एकत्रित होकर मेडिकल कालेज परिषर में आपस मे भिड़ गए, और लात घुसे, लाठी डंडों से एक दूसरे पर वार करने लगे , इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए, मेडिकल में हुए हंगामे से इलाज के लिए भर्ती मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ,कई घन्टो तक चले इस विवाद को शांत कराने पहुची सोहागपुर पुलिस के कठिन परिश्रम के बाद मामला शांत हुआ, इस दौरान वहां मौजूद लोग बीच बचाव करने की बजाय वीडियो बनाते रहे, छात्रों के मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वही इस पूरे मामले में सोहागपुर थानां प्रभारी अनिल पटेल का कहना है कि कोई बाहर का युवक मेडिकल में पहुचा था ,किसी युवती को लेकर विवाद होने की जानकारी मिल रही है। अभी कन्फर्म नही है। अभी तक कोई शिकायत में भी नही आई है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने पकड़ी नशीली दवा की खेप, तीन को भेजा जेल
बांधवभूमि, शहडोल।
जिले में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है। जिसका नतीजा जिले की पुलिस नशे पर अंकुश लगाने की लिए प्रभावी कार्यवाही भी कर रही है। ऐसा ही बाइक पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ़ शीरफ ले कर जा रहे ३ लोगो को बुढार पुलिस ने पकड़ कर कार्यवाही की है। थाना बुढार क्षेत्रांतर्गत मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति मोटर सायकिल में प्रतिबंधित कफ सिरफ लेकर अमलाई रूंगटा तिराहा से बुढार तरफ आने वाले है। मुखबिर केव सूचना पर बुढार पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचे तो उक्त आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें रूकवार पूछताछ करने पर धनपुरी के रहने वाले अशोक कुशवाहा व अंकित कुशवाहा एवं महेन्द्र द्विवेदी निवासी ब्यौहारी का होना बताये। जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध नशीली ऑनरेक्स कफ सिरफ की ३० शीशी कीमती ४५०० रूपये मिला जिसे दो नग मोबाइल फोन एवं एक मोटर सायकिल सहित जप्त कर तीनों आरोपियों के विरूद्ध एन. डी. पी. एस. एक्ट एवं मप्र ड्रग कंट्रोल अधिश के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार के नेतृत्व में उनि उमाशंकर चतुर्वेदी, प्रआर सनत कुशवाहा, आर आशीष तिवारी एवं कृष्णानंद मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।