शहडोल। शासकीय जिला चिकित्सालय के स्त्री रोग विभाग की नई बिल्डिंग की पानी पाइप लाइन बुधवार सुबह अचानक फुट गयी,नजिससे बिल्डिंग के अंदर चारो तरफ पानी भर गया। चारो ओर पानी भरने के कारण मरीजो में अफरा तफरी मच गई। लोग सामान लेकर यहां वहां भागने लगे। विदित हो कि जिला अस्पताल में बाहरी तौर पर रंग रोगन कर बिल्डिंग तो चमकाई जा रही है। लेकिन अंदरूनी व्यवस्था की ओर देखने की जहमत प्रबंधन को नही है।
Advertisements
Advertisements