मुसलमान होने के शक में जैन बुजुर्ग की हत्या

रतलाम। रतलाम जिले की सबसे बुजुर्ग सरपंच पिस्ताबाई चत्तर (86) के बड़े बेटे भंवरलाल जैन (65) की BJP नेता ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बुजुर्ग को मुसलमान होने के शक में मार डाला गया। मरने वाला शख्स एक अन्य BJP नेता का भाई था।सरपंच का पूरा परिवार 15 मई को भेरूजी पूजा करने चित्तौड़गढ़ गया था। 16 मई को पूजा-पाठ के बाद भंवरलाल लापता हो गए। गुरुवार को उनका शव मनासा (नीमच) में पुलिस थाने से आधा किमी दूर रामपुरा रोड पर मिला था। अब भंवरलाल को पीटने का VIDEO सामने आया है। नीमच पुलिस ने आरोपी BJP नेता दिनेश कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है। मनासा में जब उसका घर गिराने बुलडोजर भेजा गया तब वह सामने आया। इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया था कि उनकी परिजनों से बात हुई है, हालांकि मृतक के छोटे भाई ने गृहमंत्री से किसी भी तरह की बात होने से इनकार किया है।
मकान टूटने के डर से आरोपी ने किया सरेंडर
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन का अमला दल-बल के साथ आरोपी दिनेश के घर जेसीबी लेकर पहुंचा था। आरोपी को शाम तक सरेंडर करने का अल्टीमेटम दिया गया था। जिसके बाद उसने सरेंडर कर दिया। जानकारी के मुताबिक प्रशासन अब घर तोड़ने की कार्यवाही को लेकर घर के दस्तावेजों को खंगालने में जुटा हुआ है। दरअसल, आरोपी का जो मकान है वह उसके भाई के नाम पर होने की जानकारी भी सामने आई है। इसी वजह से कार्यवाही में देरी हुई। जैसे ही दिनेश कुशवाह के हिस्से के मकान की पुष्टि हो जाती है, वैसे ही प्रशासन अपनी कार्यवाही शुरू करेगा।
बुरी तरह पीटता रहा BJP नेता
आरोपी दिनेश कुशवाहा VIDEO में भंवरलाल से आधारकार्ड दिखाने का कहकर बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहा है। दिनेश ने नाम-पता पूछा तो मानसिक रूप से कमजोर भंवरलाल के मुंह से मोहम्मद निकला। यह सुनकर दिनेश टूट पड़ा। उसने आधारकार्ड मांगा और भंवरलाल को लगातार चांटे मारे। पुलिस ने मनासा (रतलाम) के दिनेश कुशवाहा पर FIR दर्ज कर ली है। दिनेश भाजपा युवा मोर्चा और नगर इकाई में पदाधिकारी रहा है। उसकी पत्नी मनासा नगर परिषद में वार्ड नंबर 3 से भाजपा की पार्षद रही है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *