मुर्गा लेकर आ रहे कार सवार की दर्दनाक सड़क हादसे मे मौत, कार के उड़े परखच्चे

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के केशवाही में दर्दनाक सड़क हादसे में एक कार सवार की मौत हो गई , वही तीन अन्य घायल है। केशवाही से मुर्गा लेकर आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, जिससे कर चालक की मौके पर मौत हो गई, वही इस हादसे में कार चालक सहित अन्य दो कार सवार साथी गभीर रूप से घायल है। तेज रफ्तार कार की इतनी जबरदस्त टक्कर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। बकहि निवासी प्रेम लाल गोंड़ वही के रहने वाले अपने ३ अन्य साथी रविंद्र महरा व कोमल सिह गोंड़, सहित ग्राम मालया के परमेश्वर सिह गोंड़ के साथ स्विफ्ट कार क्रमांक रूक्क- १८- क्क- ४५०५ में सवार होकर केशवाहि गए थे, जहां से कुछ सामग्री के साथ मुर्गा लेकर वपास लौट रहे थे, तेज रफ्तार कार हॢर तिराहे के समीप सकरा गांव में अनियंत्रित होकर खेत से होकर नीम के पेड़ में जा टकराई, टक्कर इतनी तेज रही की कार के अगली शीट पर बैठे रविंद्र महरा की मौके पर ही मौत हो गई, वही चालक प्रेम लाल सहित कर के पिछले सीट पर बैठे साथी कोमल व पमेश्वर को गभीर चोटे आई, मौके पर पहुची केशवाहि पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा वो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है। वही इस मामले में केशवाही चौकी प्रभारी एलबी तिवारी ने का कहना है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने पर एक की मौत हो गई, बाकी सभी घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। उनका उपचार जारी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *