मुख्यालय मे रहकर कोंचिग संस्था चलाते हैं प्रभारी प्राचार्य

कमिश्नर की जन सुनवाई मे पहुंची शिकायत, उपायुक्त ने दिये जांच के निर्देश
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। कमिश्नर कार्यालय में आज साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुई। जन सुनवाई में शहडोल संभाग के दूर-दराज क्षेत्रों से आये लोंगो की समस्याएं उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनीषा पाण्डेय ने सुनी और निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में शहडोल जिले के विकासखण्ड ब्यौहारी निवासी श्रीमती ज्योति गुप्ता पतिकृष्ण कुमार गुप्ता ने आवेदन देकर बताया कि मै शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुडवा, विकाश खण्ड ब्यौहारी जिला शहडोल, में शिक्षक सत्र २०१९- २० से में अंग्रेजी विषय वर्ग १ के पद पर कार्य की हूं एवं शासकीय शासकीय माध्यमिक झिरिया (जो कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुडवा संकुल में आता है) शिक्षण सत्र २०१८-१९ में भी वर्ग २ मे अंग्रेजी के पद पर कार्यरत थी। वर्ग में नियमित शिक्षक १ के आ जाने के कारण मुझे निकाल दिया गया, जिसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं हुई, अब जब शिक्षण सत्र २०२२-२३ में अतिथि शिक्षक की भर्ती हो रही थी, तो पहले मुझे वर्ग १ के पद की जानकारी मिली जिसके लिए मैं आवेदन देने गई तो मुझे २-३ दिन तक स्कूल में बुलाया गया। बाद में बोला गया कि वर्ग २ के लिए पद खाली होगा, वर्ग १ की जगह नही है। फिर में जब वर्ग २ के लिए आवेदन ले के गई तो बोला गया कि आपका बी ए नही है, और आवेदन पत्र वापस कर दिया गया, और बोला गया कि यदि वर्ग २ में भर्ती होगी तो आपको जानकारी दी जाएगी। लेकिन वर्ग २ में नए अतिथि शिक्षक की भर्ती कर ली गई है, जिसका कोई विज्ञापन, इस्तहार जारी नहीं किया गया है और मुझे आवेदन के लिए भी कोई जानकारी नहीं दी गई। ज्योति गुप्ता का कहना था कि अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जांच कराई जाए तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुडवा में कार्य हेतु हमें रखा जाए। जिस पर उपायुक्त राजस्व ने प्रकरण की जांच कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। जनसुनवाई में उमरिया जिले के जनपद पंचायत पाली ग्राम पंचायत मेढ़की सरपंच एवं उप सरपंच ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम पंचायत मेठकी में राजेन्द्र प्रसाद दुवेदी पाथ उचित मूल्य की दुकान चलाया जाता है, जैसे-मेढकी, बकेली. पहडिया, सेमरिहर, एवं ग्राम-अमिलिहा, में उचित मूल्य की दुकान का संचालन करता है, तथा इसके द्वारा समय-समय से हम प्रार्थीगणों को न तो उचित मूल्य की गल्ला, सामान देता है, और न ही समयकृसमय से उचित मूल्य की दुकान खोलता है, और नाप-जोख भी कम करता है, दूसरे ग्राम पंचायत के लोगों से अधिक रकम लेकर काला बाजारी करता है और न ही हमारी बता सुनता। सरपंच उप सरपंचों का कहना था कि ग्राम पंचायत मेढकी से इसकी उचित मूल्य की दुकान बन्द कराकर दूसरे व्यक्ति को दिया जाए। जिस पर उपायुक्त राजस्व ने जिला आपूर्ति नियंत्रक उमरिया की आवेदन प्रेषित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में उमरिया जिले ग्राम पंचायत धमोखर निवासी राजेश चैधरी ने आवेदन देकर बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घमोखर, मानपुर, जिला उमरिया में १५ वर्षों से पदस्थ माध्यमिक शिक्षक (प्रभारी प्राचार्य) कमलापति शुक्ला की कार्य प्रणाली बहुत ही स्वैच्छाचारिता पूर्ण है। स्वेच्छ पारिता पूर्ण, भ्रष्ट कार्य प्रणाली के कारण इन्हें विद्यालय से हटाया जाये। उन्होंने बताया कि वे आये दिन हम ग्राम जन प्रतिनिधियों के साथ दुव्र्यहार व अर्मयादित शब्दों का भी प्रयोग करते है। जन चर्चा है कि जिला मुख्यालय में रहकर कोंचिग संस्था चलाते है, ये विद्यालय में नियमित रूप से नही आते है, विद्यालय की राशि का मनमाने तरीके से दुरूपयोग करते हैं, और न ही विद्यालय में कोई कालखण्ड पढ़ाते है मनमाने तरीके से जब चाहे आते जाते है, माह में कभी-कभी ही विद्यालय आते हैं। जिस पर उपायुक्त राजस्व ने विद्यालय का निरीक्षण कार्यवाही करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों की दिय। इसी प्रकार जनसुनवाई मे अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की गई तथा प्रकरणों का निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *