मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से की लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा

बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। इस यज्ञ मे समाज के सभी लोग सहभागी बनें तथा महिलाओं को आवेदन फार्म भरने मे मदद करें। जिन स्थानों मे नेटवर्क की समस्या है, उन स्थानों की बहनों के आवेदन अन्य स्थानों जहाँ नेटवर्क की सुविधा है, वहाँ ले जाकर आवेदन भरने की कार्यवाही प्रशासन पूर्ण करायेगा, आवेदन भरने मे जल्दबाजी कर अनावश्यक परेशान नहीं हों, आवेदन 30 अप्रैल तक ऑनलाइन भरे जायेंगें। एक मई को ग्राम पंचायत मे प्राप्त आवेदनों की सूची चस्पा कर आनलाइन तथा 181 के माध्यम से दावा आपत्ति प्राप्त की जायेगी तथा 31 मई तक उनका निराकरण किया जायेगा। यह निर्देश प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे, मुख्यमंत्री जी की वीडियो कांफ्रेसिंग में ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए शासन ने पात्रता तय की है, आवेदन फार्म पात्र महिलाओं के ही भरे जाए। जिन महिलाओं के बैंक खाते खुल जाए तथा उन खातों को आधार से लिंक कर दिया जाए, जिससे जून माह से उनके खाते मे राशि भेजी जा सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी जन प्रतिनिधियों, समाज सेवियों, जन अभियान परिषद, मुख्यमंत्री जन सेवकों तथा शासकीय अमला जो इस कार्य मे लगा है को बधाई देते हुए सभी पात्र लाडली बहनों को योजना का लाभ दिलाने की अपील की।

4 अप्रैल को बंद रहेगा विद्युत प्रवाह
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली क्षेत्र मे मानसून मे मेंटिनेंस के लिए 4 अप्रैल को विद्युत केंद्रो से विद्युत प्रवाह बंद रहेगी। कार्यपालन अभियंता अभिषेक कुमार मप्रपूक्षेविविकलि ने बताया कि प्री मानसून मेंटीनेंस एण्ड टेस्टिंग कार्य करने के लिए 33 केव्ही पाली शहर, 33 केव्ही संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र कालोनी, 33 केव्ही एसईसीएल-1, 33 केव्ही एसईसीएल-2 एवं 33 केव्ही एसेंट हाइड्रो फीडर मे 4 अप्रैल को विद्युत प्रवाह प्रात:10 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगा। आवश्यकतानुसार समयाविध बढाई घटाई जा सकती है।

कक्षा 5वीं एवं 8वीं के वार्षिक मूल्यांकन की गणित और संगीत विषय की परीक्षा स्थगित
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश मे 3 अप्रैल 2023 को होने वाली कक्षा 5वीं एवं 8वीं की गणित और दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संगीत विषय की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षाएँ अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई हैं। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस ने बताया कि इन परीक्षाओं की आगामी तिथि शीघ्र ही जारी की जाएगी। विदित हो कि इस वर्ष प्रदेश मे कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाएँ हो रही हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी समय सारणी अनुसार कक्षा 5वीं एवं 8वीं की गणित और दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संगीत विषय की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा सोमवार 3 अप्रैल 2023 को नियत थी, जिसे अपरिहार्य कारण से स्थगित किया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *