मुंबई। मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 ने एक बड़ी करवाई करते हुए करोड़ों रुपए के ड्रग्स के साथ दो लोगों को गिरफ़्तार किया है सूत्रों ने बताया की कुर्ला इलाके से क्राइम ब्रांच की टीम ने 3070 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया और साथ ही 2 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने कहा कि जितना ड्रग्स जब्त किया गया है उस ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बजार में करीब 4 करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपये है. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें एक गुप्त जानकारी मिली थी कि कुर्ला के बोहरा कब्रिस्तान, जो कि एल.बी.एस रोड पर है वहां पर कुछ लोग ड्रग्स लेकर आने वाले है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 के अधिकारियों ने एक टीम बनाई और उस इलाके में ड्रग पेडलर्स को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। वहां उन्हें एक संदिग्ध शख्स दिखाई दिया जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गये संदिग्ध शख्स की जब तलाशी ली गई तो पुलिस को उसके पास से 3070 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला. बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 4 करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. इस मामले में रंगे हाथ पकड़े गए ड्रग्स पेडलर का नाम शिरीष राजू धड़के बताया जा रहा है. शिरीष मुंबई के धारावी इलाके का रहने वाला है, जिसकी उम्र 29 साल है. जब क्राइम ब्रांच ने शिरीष से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो दिलीप संभाजी खरटमोल नाम के शख्स को ये ड्रग्स सप्लाई करने वाला था. उसने ये भी बताया कि दिलीप संभाजी मुंबई के बांद्रा इलाके में रहता है. जिसके बाद पुलिस ने इस ड्रग पेडलर को भी बांद्रा से गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि आखिर ये ड्रग्स कहां से आया था और किस-किस को सप्लाई किया जाने वाला था.
मुंबई में 4 करोड़ के ड्रग्स के साथ 2 लोग गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements