मुंडका अग्निकांड मे इमारत का मालिक गिरफ्तार

मुंडका अग्निकांड में इमारत का मालिक गिरफ्तार
नयी दिल्ली । बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक इमारत में भीषण आग लगने की घटना के दो दिन बाद रविवार को उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी। घटना में 27 लोगों की मौत हुई है। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा हमें सूचना मिली थी कि मनीष लकड़ा उत्तराखंड के हरिद्वार की ओर जा रहा है। हमने उसे घेवरा मोड़ पर पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि लकड़ा व्यावसायिक इमारत की चौथी मंजिल पर रहता था और हादसे के दौरान वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ बगल की इमारत में भागने में सफल रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक 27 शव बरामद किए हैं और उनमें से 14 की पहचान महिलाओं के रूप में और छह की पहचान पुरुषों के रूप में की है। आग लगने के समय इमारत की दूसरी मंजिल पर एक कार्यक्रम चल रहा था। पुलिस ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से आई पिता-पुत्र की जोड़ी कार्यक्रम का संचालन कर रही थी। उपायुक्त ने बताया कि लकड़ा आग लगने की घटना के बाद से फरार था, उसे पकड़ने के लिए दिल्ली और हरियाणा में छापेमारी की गई। पुलिस के अनुसार, इमारत लकड़ा के पिता की है, जिनकी 2015 में मृत्यु हो गई थी।
अनिरुद्व/15मई2022

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *