मीनाक्षी के मिस इंडिया क्वीन टीन बनने पर नगर मे हर्ष 

मीनाक्षी के मिस इंडिया क्वीन टीन बनने पर नगर मे हर्ष 
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश, उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी स्व. ठाकुर ओंकार सिंह के अनुज शिववरन सिंह की नातिन एवं संजय सिंह निवासी ताली की भांजी मीनाक्षी सिंह को मिस इंडिया क्वीन टीनएज का खिताब मिलने से जिले भर मे हर्ष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार विगत दिनो देश की राजधानी नई दिल्ली मे आयोजित प्रतियोगिता मे मीनाक्षी ने मध्यप्रदेश की ओर हिस्सा लिया था। जिसमे उन्होने सभी प्रतिभागियों को पछाड़ कर मिस टीन की उपाधि अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता के सातवें सीजन के फाइनल मे विजय प्राप्त करने के बाद प्रख्यात अभिनेत्री सोनी सिंह ने उन्हे क्वीन का ताज पहनाया। गौरतलब है कि मीनाक्षी सिंह कक्षा दसवीं की छात्रा हैं। उन्होने महज 17 वर्ष की आयु मे राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता मे राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए यह सफलता अर्जित की है। वे मूल रूप से सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील अंतर्गत ग्राम नयागांव की निवासी हैं। उनकी माता जनपद सदस्य तथा संचार संकर्म समिति की सभापति हैं। इस उल्लेखनीय सफलता पर नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष पं. प्रकाश पालीवाल, गोपाल अग्रवाल, प्रीतम पाठक, भारतेन्दु सिंह, विनयसिंह, प्रेमचंद शिवहरे, कमलेश जैन, रामकुमार उपाध्याय, रामप्रकाश उपाध्याय आदि नागरिकों ने मीनाक्षी सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *