उमरिया। जिले मे कल कोरोना के 4 नये मामले सामने आये हैं। इन्हे मिला कर अब इसकी संख्या 125 तक जा पहुंची है। कोविड-19 के जिला प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि शनिवार को जिले मे 4 मरीज चिन्हित किये गये हैं। वहीं 1 व्यक्ति बीमारी से स्वस्थ हो कर अपने घर के लिये रवाना हुआ। श्री सिंह ने बताया कि जिले मे अब तक 2 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है वहीं 76 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 47 का विभिन्न कोविड-केयर सेंटरों मे उपचार किया जा रहा है।
बिना अनुमति संचालित सोनोग्राफी सेंटर सील
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जनपद पंचायत मुख्यालय पाली मे संचालित आदर्श सोनोग्राफी सेंटर को सील कर दिया गया है। इस सबंध मे मिली जानकारी के अनुसार उक्त सोनोग्राफी सेंटर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीके जैन द्वारा बिना अनुमति के संचालित किया जा रहा था।
मिले 4 नये कोरोना पॉजिटिव, 1 हुआ डिस्चार्ज
Advertisements
Advertisements