मिट्टी की खदान धंसकी, महिला की मौत

मिट्टी की खदान धंसकी, महिला की मौत
करकेली जनपद के ग्राम कालोरी मे हुआ हादसा, तीन महिला गंभीर
उमरिया। जिले की जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत बिछिया के ग्राम कालोरी मे मिट्टी की खदान धसकनें से एक महिला की मौत हो गई। इस घटना मे तीन महिलायें गंभीर रूप से घायल हुई हैं। बताया जाता है कि मुन्नी बाई 55, ओमवती 30, सकुन बाई 35 तथा जयमंती बाई 25 सभी निवासी बंधवा टोला चंगेरा गुरूवार दोपहर बाद अन्य ग्रामीणो के सांथ मिट्टी खोदने गई थीं। शाम करीब 6 बजे अचानक मिट्टी धंसक गई और चारों महिलायें उसमे दब कर रह गई। जिसके बाद गांव के लोगों ने आनन-फानन मे उन्हे बाहर निकाला। इस घटना मे मुन्नी बाई की मौत हो गई। जबकि तीन महिलायें बुरी तरह जख्मी हो गई। जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही नौरोजाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मृत महिला का शव पीएम आदि कार्यवाही के उपरांत परिजनो को सुपुर्द किया गया।
विधायक ने व्यक्त की संवेदना
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक शिवनारायण सिंह ने मृतका मुन्नी बाई एवं घायल महिलाओं के घर पहुंचकर सात्वना दी। सांथ ही अन्त्येष्टि सहायता योजना के तहत पांच हजार रूपये की सहायता उपलब्ध कराई। उन्होनें मृतक एवं दुर्घटना मे घायल हुए परिवारों को संबल योजना के तहत क्रमश: चार लाख तथा दो-दो लाख रूपये की सहायता दिलानें की बात कही।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *