जयपुर। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, इस हादसे में पायलट सुरक्षित है ।सैन्य प्रवक्ता ने जानकारी दी कि हादसे के बाद पायलट ने खुद को सुरक्षित तरीके से विमान से ‘इजेक्ट” कर लिया।प्रवक्ता के अनुसार यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार विमान भूरटिया गांव के पास गिरा। उन्होंने कहा कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।
मिग-21 राजस्थान के बाड़मेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, पायलट सुरक्षित
Advertisements
Advertisements