मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बैगवा मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार अमित पिता स्व.धनुषधारी दाहिया 27 साल और राजू चौधरी मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर राजू चौधरी ने अमित के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी अमित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 294, 323, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।
युवक के साथ की मारपीट
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बडवाही मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की राजकुमार सिंह पिता मथुरा सिंह 35 साल निवासी बडवाही अपने घर के पास खड़ा था, तभी धनीराम सिह, शुभा बाई दोनो निवासी ग्राम बडवाही वहां पहुंच गये और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34 का अपराध दर्ज किया है।