नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झुलनहा टोला कोहका मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती श्याम बाई पति सूर्यभान कोल 23 निवासी ग्राम कोहका झुलनहा टोला के साथ उसका पति सूर्यभान पति स्व.जगतराम कोल ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
महिला से की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत वार्ड क्र.6 छादाखुर्द मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती केमली बाई पति कल्याण सिंह 54 निवासी वार्ड क्र. 6 छादाखुर्द के सांथ जेठू सिंह, अमित सिंह गोंड़ एवं कमलेश सिंह गोंड़ द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।