मानवता की मिसाल पेश कर पुलिस ने विक्षिप्त को घर पहुंचाया

बांधवभूमि, शहडोल।  पुलिस की छवि यूं तो लोगों की नजर में हमेशा से ही खराब रही हैं। इस मिथक को कई बार तोड़ा भी जा चुका है कि पुलिस हमेशा ही बुरी नहीं होती। ऐसा ही कुछ शहड़ोल जिले के जैतपर पुलिस ने भी कर दिखाया। दरअसल छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से लापता विक्षिप्त युवक कुछ दिनों से जिले के जैतपुर क्षेत्र में घूम रहा था। जिसे लोगो ने बच्चा चोर समझ कर घेर लिया, इससे पहले की कोई अप्रिय घटना हो मामले की जानकारी लगते ही जैतपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगो के चंगुल से विक्षिप्त को छुड़ाकर उसे सकुशल घर पहुंचवाया। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगो को पता लगा कि उनके क्षेत्र में एक बच्चा चोर घूम रहे विक्षिप्त युवक को लोगो ने बच्चा चोर समझ कर घेर लिया। इससे पहले की कोई अप्रिय घटना हो मामले की जानकारी लगते ही जैतपुर पुलिस मौके पर पहुच, लोगो के चंगुल से विक्षिप्त को छुड़ाकर पड़ताल किया तो पता लगा कि छत्तीसगढ़ जिला कोरिया के ग्राम बुढार थाना पटना से कई दिनों से लापता युवक ग्राम रसमोहनी  के पेट्रोल पंप के पास घूमता फिरता मिला,  जिसकी सूचना जैतपुर पुलिस को मिली जिसके तुरंत बाद थाना प्रभारी डी.एस. पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे  युवक को देखने पर ऐसा लग रहा था कि युवक  मानसिक रूप से विक्षिप्त है।  पुलिस के कई बार पूछने पर युवक  अपना नाम लाल प्रताप पिता विष्णु उम्र 18 वर्ष बताया  पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मानवता के आधार पर छत्तीसगढ़ के थानों से संपर्क किया तो पता चला कि जिला कोरिया थाना पटना से युवक लापता था जिसके बाद परिजनों से संपर्क पर सूचना दी गई, तब थाना जैतपुर  में आकर युवक  को ले जाया गया, जहां पहले तो टीआई ने खाना खिलाकर खातिरदारी की, जिसके बाद उसके माँ को उसके बिछड़े लाल से मिला दिया ,  युवक के मिलने पर उसकी मां व परिजन काफी खुश थे उन्होंने अपने पुत्र के मिलने पर जैतपुर पुलिस को धन्यवाद दिया, जैतपुर पुलिस  के इस सराहनीय कार्य की हर ओर सरहाना हो रही है । जैतपुर थाना प्रभारी डी.एस. पांडे का कहना है कि ये तो उनकी ड्यूटी है।  उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाई है। हालांकि यह बात सही है कि लोगो ने उस विक्षिप्त को बच्चा चोर समझ कर घेर लिया था, समय पर मौके पर पहुच , लोगो के चंगुल से छुड़ा,  विक्षिप्त के परिजनों से संपर्क कर उनके हवाले कर दिया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *