बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। विकास यात्रा के चौथे दिन जनपद पंचायत क्षेत्र मे अध्यक्ष ममता सिंह द्वारा बेल्दी ग्राम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जहां से यात्रा पड़वार, सुखदास, बकेली होते हुए कसेरू पहुंची। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनो की सरकार हैं । जिसने समाज के सभी वर्गो के उत्थान की योजनाएं बनाई हैं, इनसे ग्रामीण क्षेत्रों मे लगातार विकास हो रहा है। उन्होने बताया कि बड़ी संख्या मे लोग उत्साहित होकर विकास यात्राओं मे शामिल हो रहे है। यात्रा के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों मे निर्माण कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जा रहा हैं। विकास यात्रा मे एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र शुक्ला, मौजीलाल चौधरी, जिला पंचायत सदस्य सावित्री चौधरी, जनपद सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच, दीपिका रानी सिंह, जनपद सदस्य भानू प्रजापति तथा ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच एवं नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा लाड़ली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, स्वामित्व, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार आदि योजना सहित नामांतरण के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
कई निर्माण कार्यो का भूमिपूजन व शिलान्यास
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया है कि विगत दिवस जिले मे संचालित विकास यात्रा मे अनेक विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण हुआ है। इस दौरान बांधवगढ़ क्षेत्र मे 65.04 लाख रूपये की लागत के 9 भूमिपूजन व 3.12 लाख रूपये की लागत का एक लोकार्पण किया गया है। वहीं 192 आवेदन प्राप्त हुए है । इसी तरह चंदिया नगर परिषद मे आयोजित कार्यक्रम मे प्राप्त 115 आवेदनों मे 9 स्वीकृत किये गये। मानपुर विधानसभा क्षेत्र के 21 ग्राम विकास यात्रा कार्यक्रम सम्मिलित हुए। जहां 197.91 लाख रूपये की लागत के 19 भूमिपूजन तथा 50.91 लाख रूपये की लागत के 7 भूमिपूजन किए गये। जबकि प्राप्त 667 आवेदनों मे से 358 को स्वीकृति प्रदान की गई।
मानपुर विधानसभा के बेल्दी से शुरू हुई विकास यात्रा
Advertisements
Advertisements