मानपुर मे हुई आपदा प्रबंधन की बैठक
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए जनपद स्तर तथा ग्रामीण स्तर पर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक करने के निर्देश जारी किए थे। जिसके परिप्रेक्ष्य मे गत दिवस जनपद मानपुर तथा ग्राम पंचायत चिल्हारी मे आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई। मानपुर जनपद पंचायत मे मानपुर अनुविभागीय अधिकारी सिद्धार्थ पटेल की अध्यक्षता मे आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक मे थाना प्रभारी मानपुर, स्वास्थ्य विभाग से डाक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मानपुर एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पाली मे आपदा प्रबंधन की बैठक
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने हेतु जनपद पंचायत पाली मे जनपद स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष ऊषा कोल, अनुविभागीय अधिकारी पाली राजस्व नेहा सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।