मानपुर मे चोरों का साम्राज्य
फिर ले उड़े लाखों के जेवरात और नगदी, ताकती रही पुलिस
मानपुर। जनपद मुख्यालय मे चोरों ने जैसे अपना साम्राज्य ही स्थापित कर लिया है। आलम यह है कि इन दिनो वे जब व जिधर चाहें कानून व्यवस्था को धता बता कर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और बेचारी पुलिस बस तमाशा देखती रह जाती है। विगत दिनो शहर का एक और परिवार ऐसी ही वारदात का शिकार हुआ है। बताया जाता है कि असमाजिक तत्वों द्वारा नगर के मढिया टोला मे रहने वाले अध्यापक अमरजीत द्विवेदी के घर मे घुस कर वहां रखी नगदी और जेवरात चोरी कर लिये गये। जानकारी के अनुसार श्री द्विवेदी गोहपारू मे पदस्थ हैं, जहां वे अपनी पत्नी के साथ गए हुए थे और घर मे कोई नहीं था। इसी का लाभ का उठा कर बदमाशों ने पहले घर का ताला तोड़ा, फिर सामग्री ले कर चंपत हो गये।
मजदूरों की पड़ी नजर
घटना का पता तब चला जब पास ही निर्माण कार्य मे लगे राज मिस्त्री भोले चौधरी और मजदूरों की नजर अमरजीत द्विवेदी के घर के खुले शटर और टूटे ताले पर पड़ी। उन्होंने तत्काल ही इसकी सूचना अमरजीत के भाई समरजीत द्विवेदी को दी। जिस पर उन्होने मानपुर थाना पुलिस को इससे अवगत कराया। फरियादी के मुताबिक चोरों ने घर से 60 हजार रूपये नगद, अलमारी के लॉकर मे रखे हुए लाखों के जेवरात, घर में लगी हुई एलसीडी तथा डीवीडी समेत अन्य उपकरण अपने सांथ ले गये हैं। इतना ही नहीं चोरों ने घर मे लगे सीसी टीवी कैमरे सिस्टम को विशेष तौर पर निशाना बनाया ताकि उनकी पहचान उजागर न हो सके।
अपराध का गढ़ बना क्षेत्र
उल्लेखनीय है कि मानपुर थाना क्षेत्र अब अपराधियों का गढ़ बन चुका है। बीते एक-दो सालों के दौरान क्षेत्र मे अनगिनत चोरियां हुई हैं। इनमे दर्जनों दो पहिया और चार पहिया वाहन, मोटर पंप, फेंसिंग वायर इत्यादि शामिल हैं परंतु आज तक ना तो कोई चोर पकड़ा गया, ना ही सामान ही बरामद हो सका है। देखना होगा कि ताजातरीन मामले मे पुलिस के हांथ बदमाशों तक पहुंच पाते हैं या यह घटना भी इतिहास के पन्नो मे दर्ज हो कर रह जायेगी।