मानपुर के सिर्फ तीन वार्ड अनारक्षित

नवगठित नगर परिषद के वार्डो का आरक्षण संपन्न
उमरिया/रामाभिलाष त्रिपाठी। नगर परिषद मानपुर के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति मे एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल द्वारा संपन्न की गई। इस अवसर पर रामकिशोर चतुर्वेदी, दिलीप पाण्डेय, मनीष सिंह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, हरीश विश्वकर्मा, रचना गौतम, धनुषधारी सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए वार्ड आरक्षण के पीठासीन अधिकारी सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि नगर परिषद मानपुर की कुल जनसंख्या 20 हजार 445 है। नगर परिषद मे कुल 15 वार्ड है जिनके आरक्षण की कार्यवाही की गई। आरक्षण की कार्यवाही के बाद उभर कर आई तस्वीर के अनुसार नगर के 15 मे से 12 वार्ड अजा, अजजा, अपिव तथा महिलाओं के लिये आरक्षित रहेंगी। सिर्फ तीन वार्ड ही ऐसे हैं जो पूरी तरह अनारक्षित हैं, इनमे 2, 3 तथा 13 शामिल हैं।
अजा एवं अजजा के वार्ड
इस कार्यवाही मे मानपुर का वार्ड क्रमंाक 4 तिलक वार्ड , 7 केसरीनंदन वार्ड तथा 10 चरणगंगा शिव घाट वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गये हैं। जिसमें से वार्ड क्रमांक 4 एवं 10 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित रहेगा। इसी तरह वार्ड क्रमांक 1 सुभाष वार्ड , 14 चतुर्भुज वार्ड तथा15 सोनभद्र वार्ड अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षित किया गया। जिसमें से वार्ड क्रमांक 1 एवं वार्ड क्रमांक 15 अनुसूचित जन जाति महिला के लिए आरक्षित है।
अन्य पिछड़ा वर्ग के वार्ड
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 6 देवमाता दुर्गा मंदिर वार्ड, 8 आजाद वार्ड, 11 सिविल लाईन वार्ड तथा 12 निषाद वार्ड आरक्षित किया गया। जिसमे वार्ड क्रमांक 8 एवं 12 अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए आरक्षित घोषित किया गया।
अनारक्षित वर्ग के वार्ड
वार्ड क्रमांक 2 भड़ारीगंज वार्ड, 3 महात्मा गांधी वार्ड, 5 सिद्धि विनायक वार्ड, 9 इंदिरा कालोनी वार्ड तथा 13 चाणक्य वार्ड अनारक्षित घोषित किए गए। जिसमें से वार्ड क्रमांक 5 एवं 9 अनारक्षित महिला घोषित हुए। आरक्षण की कार्यवाही मे एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदिया राजेश महतेल तथा मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा द्वारा सहयोग किया गया। वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही पर्ची निकालकर की गई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *