मानपुर के 24 वार्डो के लिये जोनल, सेक्टर अधिकारी नियुक्त

उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु जनपद पंचायत मानपुर के 24 वार्डो के मतदान केन्द्रों के लिए जोनल एवं सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। उन्होनें बताया कि सेक्टर पडख़ुरी के लिए जिला खनिज अधिकारी, इंदवार के लिए सहायक संचालक उद्यानिकी, कोटरी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, दमोय के लिए जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, चंसुरा के लिए सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास, चिल्हारी के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी मानपुर, अमरपुर के लिए संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू, बडछड के लिए सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास, महरोई के लिए परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, उमरिया के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, पतौर के लिए अनुविभागीय अधिकारी कृषि, छपड़ौर के लिए अनुविभागीय अधिकारी पीआई उमरिया, बल्हौड़ के लिए उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण, रक्सा के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी, कठार के लिए अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन, बिजौरी के लिए अनुविभागीय अधिकारी वन मण्डल पाली, हिरौली के लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, रोहनिया के लिए अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन, ताला के लिए अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू पाली, बरबसपुर के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र को सेक्टर एवं जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह धमोखर के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, रथेली के लिए संभागीय प्रबंधक वन विकास निगम, रायपुर के लिए प्रभारी सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को सेक्टर एवं जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। रिजर्व में सहायक आयुक्त सहकारिता, सहायक आबकारी अधिकारी तथा सहायक संचालक मत्स्य विभाग को सेक्टर एवं जोनल अधिकारी बनाया गया है। नवीन सेक्टर आफीसर अपने सेक्टर अंतर्गत मतदान केंन्द्रों का भ्रमण कर मतदान केन्द्र भवन की स्थिति, प्रवेश एवं निकासी द्वार, रैम्प, विद्युत, पेयजल, व्यवस्था की जांच कर 13 दिसंबर को टीएल बैठक में निर्धारित प्रपत्र में जानकारी के साथ उपस्थित रहेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *