बांधवभूमि, उमरिया
बांधवगढ़ नेशनल पार्क से गत दिवस शिवपुरी जिले के माधव राष्ट्रीय उद्यान भेजी गई बाघिन को बीते 4 मार्च 2023 को पनपथा बफर क्षेत्र से रेस्क्यू कर लाया गया था। जिसे बहरहा इनक्लोजर क्रमांक 6 मे मानिटरिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु रखा गया था। स्थिति सामान्य होने के बाद 9 मार्च को एक विशेष वाहन द्वारा बाघिन को शिवपुरी हेतु रवाना किया गया। इस मौके पर क्षेत्र संचालक राजीव मिश्रा, उप संचालक ललित भारती, उप वन मंडल अधिकारी सुधीर मिश्रा, पशु चिकित्सक डॉ. नितिन गुप्ता, प्रशांत देशमुख, डब्लूसीटी दीपक राज, परिक्षेत्र अधिकारी मगधी रंजन सिंह परिहार, परिक्षेत्र अधिकारी ताला अर्पित मेरॉल सहित रेस्क्यू टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे। बताया गया है कि उक्त बाघिन को सकुशल गंतव्य पंहुचा दिया गया।
माधव राष्ट्रीय उद्यान पहुंची पनपथा से रेस्क्यू की गई बाघिन
Advertisements
Advertisements