घेरती जा रही महामारी, जिले मे अब कोरोना के 99 एक्टिव केस
उमरिया। कोरोना महामारी जिले को धीरे-धीरे घेरती जा रही है। पिछले 24 घंटों मे ही 27 नये मरीज सामने आये हैं। हलांकि इस दौरान 19 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। कोविड-19 के जिला समन्वयक डा. संदीप सिंह एवं प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि अब कुल मरीजों की संख्या 253 हो चली है। जिले मे एक्टिव केसेस 99 हैं जिनमे से 48 का विभिन्न कोविड केयर सेंटरों तथा 51 को होम आईसोलेट कर इलाज किया जा रहा है।
जिला न्यायालय मे 4 दिन का लॉकडाउन
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार भाटिया के निदेशानुसार न्यायालय उमरिया के अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता के परिवार मे करोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने पर भारत सरकार और उच्च न्यायालय द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुक्रम मे 15 से 18 सितम्बर 2020 तक न्यायालय पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है। इस दौरान कोर्ट का मुख्य द्वार बंद रहेगा। वहीं वकीलों का न्यायालय चेम्बर मे भी प्रवेश भी वर्जित होगा। न्यायालय का कार्य वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के जरिये किया जायेगा।