माता महाकाली का धूमधाम से हुआ विसर्जन

पाली प्रोजेक्ट मे कोरोना संक्रमण रोकने किये गये थे कई इंतजाम
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। जनपद मुख्यालय के समीपस्थ पाली प्रोजेक्ट कालोनी स्थित शिव मंदिर मे बिराजी माता महाकाली की प्रतिमा का गत दिवस धूमधाम से विसर्जन किया गया। शारदेय नवरात्र मे स्थापित मां काली की नौ दिनो तक कठोर उपासना की गई। इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा कोरोना महामारी का संक्रमण रोकने शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन किया गया। शिव मंदिर मां काली युवा उत्सव समिति के सदस्यों ने पंडाल मे कोरोना महामारी से सावधानी हेतु पंपलेट लगवाये गये थे। सांथ ही श्रद्धालुओं के लिये सेनेटाइजर एवं टेम्प्रेचर मशीन की व्यवस्था की गई तथा भक्तों को मास्क वितरण भी किया गया। इस आयोजन मे हिमांशु तिवारी, नरेश प्रजापति, निखिल सोनी, राज तिवारी, योगेन्द्र सिंह, शिशिर सोनी, दीपक तिवारी, मोटू कोल, विशेष गुप्ता, राधे नामदेव, अंकुश सिंह, शैलेन्द्र शुक्ला, विवेक गुप्ता, सुनील प्रजापति, लवकुश प्रजापति, नितिन बशानी, पारस गौतम, साहिल पटेल सहित सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *