माता ज्वालामुखी धाम मे श्रीराम कथा का आयोजन

बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर स्थित प्राचीन मंदिर मे विराजमान जगत जननी माता ज्वालामुखी के धाम रोहनिया मे इन दिनों संगीतमय श्रीराम कथा महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। कथा को सुनने दूर दराज से भारी संख्या मे माता के भक्त यहां पहुंच रहे हैं। भगवत कथाओं का प्रवचन देवनगरी चित्रकूट धाम से पधारे पूज्य संत श्री आशीषा नंद जी महाराज द्वारा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह स्थान प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। बांधवगढ़ के पहाड़ पर विराजे भगवान श्री विष्णु जी के चरणों से प्रवाहित होने वाली जीवनदायिनी चरणगंगा नदी अनगिनत जड़ीबूटियों को समाहित कर ज्वालामुखी धाम से गुजरती है। मान्यता है कि माता ज्वालामुखी के दर्शन उपरांत चरण गंगा मे बहने वाले अम्रत रूपी जल को ग्रहण करने से शरीर निरोगी हो जाता है। मंदिर पुजारी त्रिशूल संत जी महाराज ने बताया कि देश-विदेश से हजारों लोग प्रतिवर्ष यहां आकर माता के दर्शन करते हैं। माता ज्वालामुखी के दर्शनो से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो जाती है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *