माता की रथयात्रा का जिले मे भव्य स्वागत
कोतमा से मैहर के लिये निकली है यात्रा, हजारों श्रद्धालु भी मौजूद
उमरिया। संभाग के अनूपपुर जिला अंतर्गत कोतमा से मैहर के लिये निकली मातेश्वरी की रथ यात्रा का जिला मुख्यालय मे भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या मे श्रद्धालु मौजूद रहे। इससे पूर्व जिले के उचेहरा मे विश्राम करने के उपरांत माता के सांथ भक्तों का जत्था उमरिया पहुंचा जहा गांधी चौक मे उनकी आगवानी हुई। यात्रा का रात्रि विश्राम उमरिया मे ही होगा। उल्लेखनीय है कि रविवार को रथ यात्रियों का बिरसिंहपुर मे आत्मीय अभिनंदन हुआ। हजारों की संख्या मे गाजे बाजे के साथ पहुंचे भक्तों ने नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए बिरासनी मंदिर मे माता महाकाली के दर्शन किये। जत्थे मे शामिल श्रद्धालुओं ने बताया की इस यात्रा की शुरूआत वर्ष 1985 मे हुई थी। यह यात्रा कोतमा से हर पांच साल मे मैहर के लिये निकलती है। जो 6 दिनों की यात्रा के बाद मैहर पहुंचती है। यात्रा का समापन माता शारदा के दर्शन व रथ मे विराजी माता रानी की मूर्ति विसर्जन के सांथ होगा।
माता की रथयात्रा का जिले मे भव्य स्वागत
Advertisements
Advertisements