ग्राम धनवाही मे विजय जुलूस का ट्रेक्टर पलटा, कई बच्चे घायल
उमरिया। जिला पंचायत के समीपस्थ ग्राम धनवाही मे बीती रात ट्रेक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गये। बताया गया है कि गणना मे जीत के बाद सरपंच रवि कोल का विजयी जुलूस निकाला गया। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और नन्हू पिता भीषल कोल 43 नामक युवक उसमे फंस कर रह गया। घटना के बाद युवक को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे मे महिला सहित करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चे भी घायल हुए हैं। घायलों मे रितिक कोल 5, मनीष कोल 6 वर्ष, शिवम कोल 7, साहिल कोल 9, दीपक सिंह, 9, कमलेश कोल 13, सनी कोल, 16 वर्ष, राहुल सिंह 16, कमलेश प्रजापति 18, पप्पू कोल 26, रवि कोल 35 शामिल हैं। जिन्हे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मातम मे बदलीं जीत की खुशियां
Advertisements
Advertisements