बांधवभूमि, उमरिया। माइक्रोसिस इंस्टीट्यूट उमरिया द्वारा स्थानीय सामुदायिक भवन मे विगत दिवस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षा समिति के सचिव उमेश गुप्ता एवं माइक्रोसिस इंस्टीट्यूट के संचालक महेश गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया किया। इसके पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना, राष्ट्रगान एवं स्वागत गीत का गायन किया गया। कार्यक्रम मे संस्था अध्ययनरत अनेक छात्र-छात्राओं द्वारा एकल नृत्य, समूह नृत्य, कविता वाचन, कव्वाली गायन एवं अलग-अलग वेशभूषा में रैम्प वाक जैसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर कैलाश नामदेव, संतोष मिश्रा, साहिमा खान, राजदीप सिंह, अजीत पाण्डेय, पुष्पलता मिश्रा, अल्का सिंह बघेल, शिवानी गुप्ता, सोहन सर सहित शिक्षकों, विद्यार्थी उपस्थित थे।। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के विद्यार्थी अरूण प्रजापति, रिया, वसीम सिद्दीकी एवं नुपुर अग्रवाल द्वारा किया गया।
माइक्रोसिस इंस्टीटयूट मे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न
Advertisements
Advertisements