बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर की सुविख्यात सिद्धपीठ मां बिरासिनी मंदिर मे रक्षाबंधन का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर भक्तों ने माता की विशेष पूजा-अर्चना की तथा उनके चरणों मे राखी समर्पित कर कृपादृष्टि का वरदान मांगा। मंदिर के पुजारी गोपाल पंडा ने बताया कि प्रत्येक रक्षाबंधन की तरह इस बार भी गुरूवार को सुबह से ही भक्तों का पहुंचना प्रारंभ हो गया था। लोगों ने माता को राखी चढ़ा कर त्यौहार की शुरुआत की। उल्लेखनीय है कि मां बिरासिनी शक्ति पीठ जिले ही नहीं पूरे देश मे सुप्रसिद्ध है। जहां हर वर्ष विभिन्न प्रांतों से भक्त आकर माता का आशीर्वाद लेते हैं। यहां पहुंचने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है।
मां बिरासनी को बांधा रक्षा सूत्र
Advertisements
Advertisements