मां ज्वालाधाम उचेहरा मे शुरू हुआ राम नाम संकीर्तन
बांधवभूमि, नौरोजाबाद
तहसील मुख्यालय नौरोजाबाद के समीप ग्राम उचेहरा स्थित मां ज्वालाधाम शक्तिपीठ मंदिर मे पूर्व की भांति इस बार भी नव वर्ष के प्रथम दिवस 1 जनवरी को चौबीस घंटे के अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान मातेश्वरी को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। आयोजन समिति ने बताया कि अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहूति होते ही राम नाम संकीर्तन भजन का शुभारंभ कर दिया गया है जो अनवरत 30 दिन तक चलेगा। उक्त संकीर्तन अयोध्या उत्तर प्रदेश से आये भजन गायकों द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान पूरे मांह तक भंडारा प्रसाद वितरित किया जायेगा। ज्वालाधाम मे आयोजित धार्मिक कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं द्वारा पहुंच कर पुण्य लाभ लिया जा रहा है।
मां ज्वालाधाम उचेहरा मे शुरू हुआ राम नाम संकीर्तन
Advertisements
Advertisements