महेश भट्ट पर लवीना लोध ने लगाए गंभीर आरोप और कपिल देव के लिए स्टार्स ने मांगी दुआ, पांच खबरें

अभिनेत्री लवीना लोध

अभिनेत्री लवीना लोध ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर निर्माता- निर्देशक महेश भट्ट पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिनेत्री के मुताबिक, उनकी शादी महेश भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल से हुई थी। लेकिन बाद में पता चला कि सुमित ड्रग्स और लड़कियों की सप्लाई करता है। अब दोनों के तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। लवीना ने कहा है कि भट्ट और उनका परिवार मिलकर उन्हें परेशान कर रहा है। लवीना लोध वीडियो में कह रही हैं, ‘नमस्ते, मेरा नाम लवीना लोध है और मैं यह वीडियो मेरी और मेरी फैमिली की सेफ्टी के लिए बना रही हूं। मेरी शादी महेश भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल के साथ हुई थी और मैंने डिवोर्स केस (तलाक का मुकदमा) फाइल किया है क्योंकि मुझे पता चला गया था कि वो ड्रग्स सप्लाई करते हैं एक्टर्स को, जैसे अमायरा दस्तूर, सपना पब्बी आदि। और उनके फोन में भी बहुत अलग-अलग किस्म की लड़कियों की तस्वीरें होती हैं, जो वो डायरेक्टर्स को दिखाते हैं। तो वो लड़की भी सप्लाई करते हैं। और इन सारी बातों की जानकारी महेश भट्ट को है।’लवीना लोध ने आरोप लगाया कि इंडस्ट्री में सबसे बड़े डॉन महेश भट्ट हैं और वह पूरा सिस्टम ऑपरेट करते हैं। लवीना कहती हैं, ‘अगर आप उनके हिसाब से नहीं चलते तो वह आपका जीना हराम कर देते हैं। महेश भट्ट ने कितने लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। कितने एक्टर, डायरेक्टर्स, कंपोजर्स को उन्होंने काम से निकाल दिया है। वो एक फोन करते हैं पीछे से और लोगों का काम चला जाता है। और लोगों को पता भी नहीं चलता है। ऐसे उन्होंने बहुत जिंदगियां बर्बाद की हैं। जब से मैंने उनके खिलाफ केस फाइल किया है, वो हाथ धोकर मेरे पीछे पड़ गए हैं। अलग-अलग तरीके से वो मेरे घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। पूरी कोशिश की उन्होंने मुझे इस घर से निकालने की। जब मैं पुलिस स्टेशन एनसी लिखाने जाती हूं तो कोई मेरी एनसी नहीं लेता है और अगर एनसी लिख भी देती हूं तो उस पर कोई एक्शन नहीं होता है।’

सुब्रमण्यम स्वामी और सुशांत सिंह राजपूत
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच जारी है। बीते दिनों इस मामले में एम्स ने अपनी फॉरेंसिक जांच सीबीआई को सौंपी थी। इस रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का कोई सबूत नहीं मिला। साथ ही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्होंने आत्महत्या की थी। ऐसे में भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने बताया कि वे सीने में दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचे थे। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। जैसी ही इस बात की खबर लोगों तक पहुंची, प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया। पूरे देश से लोग कपिल देव के लिए दुआएं मांगने लगे। अपने विवादित बयानों की वजह से

अभिनेता एजाज खान

सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता एजाज खान एक बार फिर निशाने पर आ गए हैं। एजाज का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पंडितों के खिलाफ अपशब्द कहते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि एक साल पुराना है। इसे आठ सितंबर, २०१९ को एजाज खान ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। उन दिनों दिल्ली के एक युवक साहिल की हत्या हो गई थी इसी बात पर भड़कते हुए एजाज खान ने ये वीडियो बनाया था। वीडियो में एजाज कहते हैं कि साहिल अपने दोस्तों का झगड़ा खत्म करने के इरादे से पंडितों की गली में गया और वहां उसकी मॉब लिचिंग कर दी गई। इस वीडियो में एजाज काफी कुछ विवादित कहते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एजाज की गिरफ्तारी की मांग होने लगी। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया कि ‘जो एजाज खान ने बोला है उसके बाद माफी संभव नहीं। लोगों में भयानक गुस्सा है, तुरन्त उसके खिलाफ गंभीर कानूनी कार्रवाई ही एकमात्र विकल्प है। आशा करता हूं कि राज्य सरकार और कानून व्यवस्था संभालने वाले इसकी गंभीरता को जल्दी समझ लेंगे।’

घटना में सांप्रदायिक एंगल नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने मामले में सांप्रदायिक एंगल से इनकार कर दिया था। बताया गया था कि बाइक को रास्ता देने के मुद्दे पर साहिल की दो लोगों के साथ हाथापाई हो गई थी। इसमे साहिल घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *