महीनो से जले पड़े हैं ट्रांसफार्मर
बांधवभूमि, मानपुर
तहसील मुख्यालय की ग्राम पंचायत कछौहां के गांव दुलहरा मे महीनो से जले ट्रांसफार्मर न बदले जाने के कारण ग्रामीणो को भीषण कष्ट से गुजरना पड़ रहा है। बताया गया है कि गांव के भोला साहू पिता रूरू साहू , मनोज काछी पिता राममिलन, रामदीन साहू पिता गयादीन साहू तथा गोविंद चौधरी पिता बाबूलाल चौधरी के घर पास लगे ट्रांसफार्मर करीब 6 महीने से खराब पड़े हैं। जिसकी वजह से खेती, रोजगार और बच्चों की पढ़ाई सब कुछ चौपट हो चुका है। उधर मण्डल के अधिकारियों ने बताया कि बिजली का बकाया बिल जमा नहीं करने के कारण ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं। जबकि ग्रामीणो का कहना है कि विगत डेढ़ साल से गांव को बिजली ही नहीं मिली। इसके बावजूद विभाग द्वारा जबरन उन्हे बिल थमाये गये हैं। स्थानीय बाशिंदों ने जिला प्रशासन से इस समस्या का निराकरण करने की मांग की है।
भाजयुमो की बैठक का आयोजन
मानपुर, बांधवभूमि
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा यूथ कनेक्ट अभियान को लेकर मंडल मानपुर की आवश्यक बैठक का आयोजन स्थानीय प्रताप होटल मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा मुखर्जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। बैठक मे बताया गया यूथ कनेक्ट अभियान के तहत मण्डल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिनमे युवा सम्मेलन, भाषण प्रतियोगिता, सोशल मीडिया तथा युवा जोड़ो अभियान शामिल हैं। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता का मंडल प्रभारी संदीप गुप्ता, सोशल मीडिया के प्रभारी घनश्याम पटेल व राहुल पटेल, युवा सम्मेलन अभियान के मंडल प्रभारी नारायण प्रताप सिंह, रवि सिंह बघेल को बनाया गया। कार्यक्रम मे राजा दिवाकर मिश्रा, मंडल अध्यक्ष विमलेश गुप्ता, मंडल महामंत्री महाराणा प्रताप सिंह, मंडल उपाध्यक्ष रवि सिंह बघेल, संदीप गुप्ता, घनश्याम पटेल, सूरज सिंह चंदेल, राज केवट, राहुल पटेल, राकेश केवट, ओपी गुप्ता, सैयद अली अंसारी तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।