महीने भर से जला है ट्रांसफार्मर
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के करकेली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवार नवीन मे बीते एक मांह से जला ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से किसान और ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव के किसान उमाशंकर राव, रामकमल तिवारी, लखन सिंह आदि ने बताया है कि उनके द्वारा साहूकारों तथा सोसायटी से खाद, बीज आदि कर्ज मे लेकर किसी तरह से धान की खेती की थी। वर्षा कम होने तथा ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण वह फसल तो चौपट हो गई, अब पानी केे आभाव मे गेहूं की फसल भी हांथ से निकली जा रही है। किसानो का कहना है कि बिजली के आभाव मे खेत सूख चुके हैं और जुताई बोवाई का समय खत्म होता जा रहा है। उनकी चिंता है कि यदि गेहू की फसल नहीं लगी तो कर्ज कैसे पटेगा और साल भर परिवार का गुजार किससे होगा।
कोई कार्यवाही नहीं
बताया गया है कि गांव के स्थापित 100 केवी का ट्रांसफार्मर अक्टूबर मे जल गया था। जिसकी शिक़ायत उपभोक्ताओं ने सब स्टेशन अखडार, चंदिया जेई तथा शिकायत शाखा 1912 मे की है। इसके अलावा कार्यपालन यंत्री को फोन पर अपनी व्यथा सुनाई है परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस उपेक्षा से किसानों मे भारी रोष देखने को मिल रहा है।
कलेक्टर से लगाई गुहार
ग्रामीणो का कहना है कि बीते वर्ष फरवरी 2021 मे भी इसी तरह ट्रांसफर्मर जल जाने के कारण उनके गेहूं की फसल खराब हो गई थी। यह ट्रांसफार्मर बड़ी मुश्किल से जून 2021 मे बदला गया है। जो कि महज तीन माह के अन्दर फिर से जल गया है। लोगों ने जिले के कलेक्टर से जले हुए ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलवाने की मांग की है।