महिलाओं ने जड़े चौके-छक्के
आनंद उत्सव के तहत स्टेडियम मे हुआ क्रिकेट मैच, श्रीमती रूचि श्रीवास्तव ने स्क्वायर ड्राईव लगाकर किया शुभारंभ, रानी अवंती टीम ने जीता मुकाबला
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे चल रहे आनंद उत्सव कार्यक्रम के तहत गत रविवार को स्थानीय खेल स्टेडियम मे महिलाओं के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की धर्मपत्नी श्रीमती रूचि श्रीवास्तव ने स्क्वायर ड्राईव लगा कर किया। इससे पूर्व कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अतिथियों द्वारा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया तथा सिक्का उछाल कर दोनो टीमो के मध्य टॉस कराया। वीरांगना लक्ष्मी बाई पिंक टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी रानी अवंती बाई की टीम ने पांच विकेट से जीत हांसिल की। वीरांगना लक्ष्मी बाई पिंक टीम की कप्तानी कंचन तिवारी ने की जबकि अरुणा विश्वकर्मा उप कप्तान रहीं। वहीं रानी अवंती बाई टीम की कमान कपुरिया विश्वकर्मा ने संभाली। उप कप्तानी प्रिया विश्वकर्मा ने की। मैच के दौरान महिलाओं ने नकेवल पूरे जोश और जूनून के सांथ प्रदर्शन किया बल्कि चौके-छक्के भी लगाये। जिसकी दर्शकों ने प्रशंसा की। मैच के बाद मुख्य अतिथि ने विजेता, उप विजेता टीमो के अलावा बेस्ट प्लेयर को सम्मानि किया।
पतौर एवं लोरहा में कार्यक्रम संपन्न
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न कलस्टरो मे आनंद उत्सव की गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं। इसी के तहत पतौर एवं लोरहा मे भी कार्यक्रम संपन्न हुए। खेल गतिविधियों मे स्थानीय तौर पर चयनित प्रचलित परंपरागत खेल कूद जैसे कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्सा कसी, चेयर रेस, पिट्ठू सितोलिया, चम्मच दौड, नीबू दौड आदि शामिल हैं। आनंद उत्सव मे लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन नाटक आदि भी आयोजित किये जा रहे हैं।